We don’t get a second chance to make a first impression. The first interaction with guests is all we have to make them feel at home in our hotel. This is why we should never forget to give all our guests a warm welcome – no matter how tired we are or how late in the night it is.
Monday, April 10, 2017
मधुमेह रोग ?
वर्तमान समय में प्रगतिशील जीवन व् आधुनिकता के नाम पर प्रदूषित, अप्राकृतिक व् अनुचित तरह के आहार व् विहार को जिस तरह से व्यवहार और मनोवृति में धारण किया जा रहा है उसके फलस्वरूप मानव शरीर में कई प्रकार की व्यधियां उत्पन्न हो रही है जिनमे से एक है मधुमेह यानी डायबिटीज
मधुमेह की बीमारी में हर वह व्यक्ति जकड़ सकता है जो आधुनिक जीवनशैली के कारण आज श्रम जीवी नहीं रहा या वो परिश्रम नही करता, व्यायाम नहीं करता, खूब साधनो से संपन्न है, खानपान की जीवनशैली बिगड़ी हुई है, मानसिक तनाव ज्यादा लेता है हालांकि यह बीमारी कुछ कारणों से अनुवांशिक दोषो की वजह से भी हो जाती है
मधुमेह रोग से एक बार ग्रसित हो जाने पर इस से निजात पाना अत्यंत मुश्किल हो जाता है परंतु इसे नियंत्रित या जा सकता है व् आयुर्वेद में इसका समाधान देखने को मिलता है दरअसल रक्त में शर्करा का स्तर बड़ जाने से ही मधुमेह रोग होता है व् इस से उत्पन्न कई अन्य रोग भी हो जाते है जो हमारे शरीर के लिए अत्यंत कष्टदायी होते है
मधुमेह से बचाव
मधुमेह स्वयं ही घातक रोग नहीं है बल्कि कई असाध्य रोगों का जन्मदाता भी है आज हमारे देश में ही नही अपितु विश्व में इसके रोगियों की संख्या में निरंतर इजाफा होता चला जा रहा है
अतः इस रोग के प्रति हमे जागरूक होना जरूरी है, मधुमेह रोग से बचना या इसे नियंत्रण में रखना इसके इलाज करने से कई ज्यादा उत्तम विकल्प है आज हमारे आयुर्वेद में कई ऐसी जड़ीबूटियां है जिनका निरंतर सेवन करने से हम मधुमेह से बचाव कर सकते है या अगर हम इस से ग्रसित भी है तो हम अपने शुगर मेटाबोल्जिम को मैनेज कर इस पर नियंत्रण रख सकते है अतः यदि इसे नियंत्रण में रखा जाए तो कोई भी व्यक्ति बिना किसी समस्या के मधुमेह से ग्रसित होते हुए भी बिना किसी समस्या के अपना सम्पुर्ण जीवन बिता सकता है
विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार विश्व का हर चौथा मधुमेह रोगी भारतीय है व् हमारे देशवासियो की आधुनिक जीवनशैली के कारण आने वाले समय में भारत मधुमेह रोगियों की राजधानी बन जायेगा और सबसे भयावह बात यह है की इस रोग के रोगियों में इन्सुलिन हार्मोन के प्रति प्रतिरोध होना शुरू हो गया है यदि समय रहते हमने अपनी जीवनशैली में आयुर्वेद को शामिल नहीं किया तो मधुमेह रोग व् इसके उपद्रव जैसे रीनल फेलियर, हार्ट अटैक, न्यूरोपैथी, लकवा, नेत्र विकार,यकृत रोग आदि जैसे होने वाले रोगों के आंकड़े बहुत चोकाने वाले होंगे
इसिलिए विविडवेज लाये है क्रांतिकारी हर्बल डायबाकेयर जो मधुमेह रोगी के शुगर मेटाबोलिस्म को मैनेज करता है । हर्बल डायबाकेयर में एलोवेरा, जामुन, हरड़, अश्वगन्धा, आमला, करेला, बहेड़ा व गुरमर का अनोखा मिश्रण है जो रक्त में शर्करा के स्तर को नियत्रिंत रखता है वो भी बिना किसी साइडडिफेक्ट के । एलोवेरा इन्सुलिन स्राव को उत्तेजित करने के साथ - साथ रक्त में शर्करा के स्तर को नियत्रिंत रखता है व करेला, जामुन, गुरमर भी शर्करा के विनाशक गुण रखते है ।
उपयोग विधि -जूस - 30 मि.लि आधे ग्लास पानी के साथ दिन में दो बार दिन व रात्रि के भोजन से पहले ।
केप्सुल - 2 केप्सूल दिन में दो बार दिन व रात्रि के भोजन से पश्चात ।
BINOD ACHARYA
क्या हैं एंटीऑक्सीडेंट ?
एंटी-ऑक्सीडेंट विटामिन, मिनरल्स और कुछ अन्य केमिकल्स हैं, जो हमारे शरीर में ऑक्सीकरण से होने वाले नुकसान को डीएक्टिवेट करने में मदद करते हैं. शरीर में पाचन और अन्य क्रियाओं के लिए ऑक्सीकरण का उपयोग होता हैं, जिससे ऐसे तत्व बन जाते हैं, जो शरीर के लिए नुकसानदेह होने के साथ-साथ कई सारी बीमारियो की वजह भी होते हैं. एंटी-ऑक्सीडेंट का काम इन हानिकारक प्रोडक्ट्स की सफाई करना होता हैं. एंटी-ऑक्सिडेंट्स दिल की बीमारी, स्ट्रोक, कुछ प्रकार के कैंसर और बुढ़ापे संबंधी बीमारियों की रोकथाम में मददगार हैं.
यह कैसे काम करते हैं ?
ऑक्सीकरण (Oxidation) हमारे शरीर का नॉर्मल प्रोसेस हैं. इससे कुछ बैक्टीरिया पैदा होते हैं, जिन्हे फ्री रेडिकल्स कहा जाता हैं. कम संख्या में फ्री रेडिकल्स हमारे शरीर के लिए लाभदायक हैं और सेल्स के बनने में मददगार हैं. लेकिन अधिक तादाद में यह फ्री रेडिकल्स सेल्स को ख़त्म करने लग पड़ते हैं. यह काम करने की क्षमता पर नेगेटिव असर डालते हैं. एंटी-ऑक्सीडेंट इन फ्री रेडिकल्स से हमे बचाते हैं.
एंटीऑक्सीडेंट के श्रोत ।
हमारे शरीर को एंटीऑक्सीडेंट फल, सब्जियो व अनाज से प्राप्त हुआ करता है परन्तु आधुनिक जीवनशैली में खाने पीने का स्तर गिर जाने की वजह से व मिलावटी फल, सब्जियो की वजह से हमें आज पर्याप्त एंटीऑक्सीडेंट नही मिल पा रहा है, जिस कारण प्रतिरक्षा प्रणाली कमजोर हो जी है व शरीर को कई प्रकार की बिमारीया पकड़ लेती है ।
परन्तु चिन्ता मत किजिये विविडवेज हर्बल लाइफकेयर आपके लिये लाये है सुपर एंटीऑक्सीडेंट व इम्युनिटी बूस्टर जूस "ब्लेंडर्स ब्लेक" जो पूर्ण रूप से हर्बल है तथा ग्रीन एप्पल, अकाई बेरी, ग्रेप, नोनी, आवंला, अश्वगन्धा, टमेटो सीड्स, गाजर व कई अन्य प्रकार के सुपर फ्रुट्स का मिश्रण है जो आपके शरीर के लिये सुपर एंटीऑक्सीडेंट के साथ - साथ आपकी प्रतिरक्षा प्रणाली को बढाता है व कई प्रकार की बिमारिया होने से रोकता है । इसिलिये आज ही से अपने व अपने परिवार के लिये सुपर एंटीऑक्सीडेंट व इम्युनिटी बूस्टर जूस "ब्लेंडर्स ब्लेक" का सेवन शुरू किजिये ।
अधिक जानकारी के लिये वेबसाईट विजिट करें
www.vividways.in
BINOD ACHARYA
MOBILE :-+919675387332
SILVER EXECUTIVE OF
VIVIDWAYS
Subscribe to:
Posts (Atom)